राशन डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

राशन डीलर की शिकायत की जांच करने पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

645 राशन कार्ड धारकों में से 20 ने की शिकायत दर्ज

सिंभावली हापुड़

सिंभावली ब्लॉक के गांव रतूपुरा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राशन डीलर की जांच करने के लिए पहुंचे शिकायतकर्ता ने तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग की समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए एआरओ कमलेश चन्द्र गांव में पहुंचे शिकायतकर्ता से वार्ता कर गांव में चौपाल लगाई 2 घंटे चौपाल लगाने के बाद 20 शिकायतकर्ता रहात इकबाल आरिफ नौशाद इनाम आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया राशन डीलर मशीन पर फिंगर लगाकर राशन नहीं देता फिंगर मशीन पर फिगर नहीं लगाता और कम राशन देने और घटतोली की शिकायत की इस संबंध में ए आर ओ कमलेश चंद से बात की गई तो जानकारी देते हुए बताया समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर गांव रतुपुरा मैं पहुंचकर चौपाल लगाकर जांच शुरू कर जांच की गई गांव में 645 राशन कार्ड धारक है जिनमें 20 राशन कार्ड धारक मौके पर पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई जिन्होंने कम राशन देना फिंगर प्रिंट मशीन पर फिंगर लगवा कर राशन न देना वहीं राशन डीलर मुसवर ने जानकारी देते हुए बताया गांव में सभी को समय से राशन दिया जाता है फिंगरप्रिंट मशीन पर फिंगर सही पाने पर राशन दे दिया जाता जिसका फिंगर मशीन पर उंगली का निशान शो नहीं करता उसे अगले दिन फीगर लगाने के लिए कहा जाता है ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार