स्वास्थ्य विभाग ने बीनडा लगाया कैंप,की जांच

स्वास्थ्य विभाग ने बीनडा लगाया कैंप,की जांच
कैराना। स्वास्थ्य विभाग ने गांव बीनड़ा में कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच की और उन्हें दवाइयां वितरित की।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव बीनड़ा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया गया,जिसमें 22 ओपीडी,चार डेंगू व चार  एमपी विडाल के सैंपल लिए गए। इससे पूर्व भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में चिकित्सा कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई थी,जिसमें रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई थी। बताते चलें कि गांव बीनड़ा में डेंगू से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली थी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बुखार से पीड़ित रोगियों की जांच कर सैंपल लैब को भेजे थे। गनीमत यह रही थी की रिपोर्ट संतोषजनक आई थी। डेंगू से मौत होने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।इस दौरान डॉक्टर रीतू,सीएचओ हरिकिशन, अनिल, लैब असिस्टेंट सुनील आदि मौजूद रहे।