अफकार इंडिया फाउंडेशन के द्वारा किया गया छात्राओं को जागरूक

अफकार इंडिया फाउंडेशन के द्वारा किया गया छात्राओं को जागरूक
कांधला। कस्बे के अनंतमती जैन कन्या जूनियर हाईस्कूल में बालिकाओं के साथ अफकार इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में जागरूकता कार्यशाला  का आयोजन किया गया। जिसमे खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी ललिता शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर स्वाति, पुलिस विभाग से शीतल सिंह व सागर शर्मा, शिक्षा विभाग से स्कूल प्रधानाध्यापिका मृदुल शर्मा, एडवोकेट अकरम अख्तर और स्कूल के अध्यापकगण व संस्था की टीम उपस्थित रही।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के वालंटियर रिजवान सैफी द्वारा करते हुए बताया गया कि किशोरियों को उनके हक व अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए रखा गया है। मुख्य अतिथि अलग अलग विभाग से उपस्थित हुए जिन्होंने अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में किशोरियों को जागरूक किया । खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किशोरियों को बताया गया कि जिन बच्चों के कोविड के दौरान माता या पिता में से एक या फिर दोनो की मृत्यु हो गई है ऐसे बच्चो को पढ़ने के लिए प्रत्येक महीने 2500 रुपए महीने दिए जा रहे है। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि किशोरियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा मिड डे मिल की योजना से स्कूलों में जोड़ा गया है स्कूलों के बहार जो किशोरी है उनको भी आंगनवाडी केन्द्र के माध्यम से पुष्टाहार दिया जाता है।  पुलिसकर्मी द्वारा बताया गया कि यदि किसी भी लड़की को मोहल्ले में, रास्ते में या अन्य किसी भी जगह कोई लड़का या व्यक्ति परेशान करता है तो उसकी सूचना तुरंत अपने परिजनों या पुलिस को दे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कुछ नंबर उपलब्ध कराए गए है जिन पर कॉल करके तुरंत सहायता व सुरक्षा प्रदान की जाती है। प्रधानधियापिका द्वारा बताया गया कि इस उम्र में आकर लड़किया पढाई छोड़ देती है आप ऐसा ना करे खूब मन लगाकर पढ़ाई करे। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर स्वाति ने किशोरियों को महावारी के दौरान साफ सफाई और किस प्रकार से खानपीन का ख्याल रखे। इसी के साथ उपस्थित अन्य अध्यापक व मुख्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए किशोरियों को जागरूक किया गया और सभी अधिकारीगण ने हमेशा किशोरियों से जुड़े मुद्दे पर सहयोग और मदद करने का वादा किया। इस दौरान यास्मीन, आयशा, स्कूल का स्टाफ, व सैकड़ो से अधिक किशोरियां उपस्थित रही।