विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन

विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर अलर्ट रहा पुलिस-प्रशासन
डॉग स्क्वायड ने कोर्ट परिसर में चलाया चेकिंग अभियान, संदिग्धों की ली गई तलाशी
कैराना। विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। इस दौरान डॉग स्क्वायड की टीम ने सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद न्यायालय परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह घूम रहे लोगो को जमकर फटकार लगाई।
6 दिसंबर 1993 को कार सेवकों ने अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 6 दिसंबर को पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट रहता है। बुधवार को भी स्थानीय पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना नजर आया। एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने न्यायालय परिसर में इधर-घूम रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की। साथ ही, बिना वजह न्यायालय परिसर में घूमते हुए पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी। वहीं, टीम ने पार्किंग में खड़े वाहनों की भी चेकिंग की। इसके अलावा, नगर के संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस-फोर्स तैनात किया गया था।