भगवा हिन्द वाहिनी के तत्वाधान में 13 वें हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न

भगवा हिन्द वाहिनी के तत्वाधान में 13 वें हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ संपन्न


संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | मंगलवार को भगवा हिन्द वाहिनी बागपत की कार्यकारिणी द्वारा लगातार 13 वें मंगलवार को नगर के पंचमुखी मंदिर प्रांगण में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ। जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह व युवा जिलाध्यक्ष दिपांशु गुप्ता 'हैरी' सहित कार्यकर्ताओं ने 13 वां हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ विधि विधान से सम्पन्न कराया। 

इस दौरान जिला रैली प्रमुख राकेश कुमार,मुख्य सदस्य अभिषेक कटारिया,युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव वर्मा,युवा संगठन मंत्री प्रवीण वर्मा, पृथ्वी टंडन आदि कार्यकर्ता रहे मौजूद। वाहिनी के युवा जिलाध्यक्ष दिपांशु गुप्ता ने बताया कि, वाहिनी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ करने का निर्णय लिया गया था, जिसमें समाज के श्रद्धालुओं की भी उपस्थिति बढने लगी है।