हिंद जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी अजय शर्मा को, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हिंद जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पद की कमान सौंपी अजय शर्मा को, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

खेकड़ा | हिन्द जागरण मंच की नगर में शुरू हुई गतिविधियां | नगर अध्यक्ष पद पर पहली बार नियुक्त किये गए सक्रिय हिंदूवादी समाजसेवी अजय शर्मा | जिलाध्यक्ष अंकित बड़ोली ने पटका पहना क़र समारोह पूर्वक दिया नियुक्त पत्र | उम्मीद जताई कि, किसी भी पीड़ित हिन्दू के लिए व्यक्तिगत और संगठन के स्तर पर सहयोग और संघर्ष करेंगे |

इस अवसर पर राजीव विश्वकर्मा
प्रवीण ठाकुर, दीपक शर्मा ,हेमन्त चदेला आदि ने जिलाध्यक्ष को आश्वासन दिया कि, मनोनीत नगर अध्यक्ष अजय शर्मा की मजबूत टीम हर किसी पीड़ित हिन्दू की आवाज बनकर सहयोग और संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाएगी तथा किसी भी स्तर पर नाइंसाफी नहींं होने दी जाएगी |