गतवर्ष का बकाया भुगतान एट सप्ताह में वर्ना मिल गेट पर आंदोलन व धरना शुरू: नीटू बोक्का

गतवर्ष का बकाया भुगतान एट सप्ताह में वर्ना मिल गेट पर आंदोलन व धरना शुरू: नीटू बोक्का

आशीष चंद्रमौली

बडौत | किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भाकियू तोमर गुट के कार्यकर्ताओं ने मलकपुर मिल के जीएम को दिया ज्ञापन। आक्रोशित नेताओं ने बताया कि, मलकपुर मिल अभी तक गत वर्ष का बकाया भुगतान भी नहीं करा पाई है ,जिससे नाराज भाकियू तोमर गुट कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मलकपुर मिल पर हंगामा किया।

 गन्ना महाप्रबंधक को एक ज्ञापन में शीघ्र भुगतान कराने  को कहा गया तथा चेतावनी भी दी कि ,एक सप्ताह के अंदर बकाया भुगतान न कराया ,तो इसके बाद मिल गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। 

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नीटू बोक्का, जिलाध्यक्ष राममेहर सिंह, अशोक नैन,आशीष नैन,  महेश, सुनील सरोहा, सहदेव कुमार, चंद्रहास, बिल्लू आदि मौजूद रहे।