थाना समाधान दिवस में जनपद में 67 फरियादी पहुंचे, 32 का तत्काल किया निस्तारण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | थाना समाधान दिवस पर जनपद में सर्दी के बावजूद थानों में पहुंचकर सुनाई अपनी फरियाद | अधिकारियों ने भी पूरे मनोयोग से करीब 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण |
थाना समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बागपत , एएसपी मनीष मिश्रा द्वारा सिंघावली अहीर व बालैनी थानों में जाकर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियो ने विभिन्न थानों में मौजूद रहकर लोगों की शिकायतें सुनी | इस दौरान पूरे जनपद में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 32 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शिकायतकर्ता संतुष्ट होते नजर आए | वहीं एएसपी मनीष मिश्र ने शेष शिकायतों को समय अंतर्गत समाधान करने की बात कही है |