स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय योगदान , समारोह में दिया गया कायाकल्प अवार्ड सम्मान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में अपना सराहनीय योगदान देने के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल, एसीएमओ ,डिप्टी सीएमओ आदि को जिलाधिकारी राज कमल यादव द्वारा कायाकल्पा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वालों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम की भी प्रशंसा की गई |
उन्होंने कहा ,स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे तथा ईमानदारी व त्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें | कोविड-19 के दौरान जनपद के सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किए थे ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमन चौधरी ,एसीएमओ डॉक्टर गजेंद्र, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर सहित आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।