दबंग युवक ने दुकान और घेर में बैठों हुओ से की गाली गलौज, दिखाया तमंचा, दी मार डालने की धमकी, तमंचे की बट से एक हुआ घायल
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | दुकान पर बैठे किशोर को गाली गलौज व तमंचा दिखाकर मार डालने की धमकी | किशोर ने घटना की सूचना अपने घेर में बैठे परिजनों की दी, कि इसी बीच नामजद युवक ने
उनके साथ भी ऐसा ही किया तथा एक को तमंचे की बट से किया घायल |
बदरखा गांव निवासी देवेंद्र पुत्र गजराज ने बताया कि वह गांव में जूते-चप्पल व खाद-बीज की दुकान करता है। शनिवार को करीब 10 बजे उसका 15 वर्षीय पुत्र कृष दुकान पर बैठा हुआ था , तभी गांव का एक दबंग युवक दुकान पर पहुंचकर कृष के साथ गाली गलौज करने लगा। यही नहीं आरोपित ने तमंचा दिखाकर कृष को जान से मारने की धमकी भी दी । कृष ने दबंग युवक से कहा कि ,आप मेरे पापा से बात कर लेना। इसके बाद आरोपित , कृष के पूरे परिवार को देखने की धमकी देते हुए चला गया।
कृष ने घटना की जानकारी घेर में बैठे हुए अपने पिता को दी ,जहां गांव के पाँच-छह लोग पहले से बैठे हुए थे । इसीबीच आरोपित हाथ में तमंचा लेकर उनके घेर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। देवेंद्र ने बताया कि ,उसके चचेरे भाई अनुज के सिर पर आरोपित ने तमंचे के बट से प्रहार किए ,जिससे अनुज घायल हो गया तथा वहाँ से भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं बताया गया कि, आरोपित के हाथ में मौजद तमंचे की किसी ने वीडियो भी बना ली तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
देवेंद्र का कहना है कि ,आरोपित ने करीब 20 दिन पूर्व भी गांव के एक युवक पर तमंचे से फायर किया था, मगर गोली मिस होने से वह युवक बच गया। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आरोपित के हौसले और भी बुलंद हो गए और उसने उक्त घटना को अंजाम दिया। देवेंद्र ने तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में थाना प्रभारी नितिन पांडे का कहना है कि, तहरीर मिल गई है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।