सांसद ने खेडकी के ग्रामीणों के बीच बैठकर सुनी मन की बात, मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और लिया ग्रामीणों का आशीर्वाद

सांसद ने खेडकी के ग्रामीणों के बीच बैठकर सुनी मन की बात, मनाई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और लिया ग्रामीणों का आशीर्वाद

 

बडौत | पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद डा सतपाल सिंह ने खेडकी के ग्राम प्रधान आशीष शर्मा के आवास पर आकर गाँव के विकास की योजनाओं के बारे में मांगे सुझाव और त्वरित क्रियान्वयन का दिया आश्वासन |


सांसद के गाँव में आने व ग्राम प्रधान को सम्मान दिए जाने से हर्षित हुए ग्रामीणों ने भी सांसद का पूरे जोश के साथ स्वागत किया | इस दौरान सांसद की परिवार एवं गांव वालों के साथ दूरी  नहीँ रही और एक दूसरे का हालचाल पूछते रहे।

बता दें कि सर्दी में गर्म पानी से आशीष प्रधान के हाथ व पैर जल गए थे ,उन्हें देखने के लिए सांसद डॉ सतपाल सिंह घर पर आए थे। इसी दौरान सभी ने एक साथ बैठकर भारत के सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात टीवी पर सुनी । सांसद ने गांव वालों का धर्म व योग के प्रति, स्वस्थ रहने जैसी अनेक बातें बताईं, जिसे गांव वाले ध्यान से सुनते रहे।

 ब्राह्मण बहुल इस गाँव में सांसद ने कहा कि ,ब्राह्मणों का तो हमेशा उन पर आशीर्वाद है और वह बना रहे, जिस पर सभी बड़े बुजुर्गों ने सांसद को आशीर्वाद दिया और उनका धन्यवाद दिया |

इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता मास्टर राम नारायण जी ने की , संचालक  राधा कृष्ण भारद्वाज खेड़की ने किया । ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष योगेश प्रधान , सरूरपुर निवासी सोनवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर,दीपक शर्मा  ट्योडी, हसरत प्रधान,अशरफ प्रधान, मदन प्रधान ,मनीष चौहान प्रधान, आदि मौजूद थे।