सार्वजनिक जगह पर कब्जा छुड़वाने के लिए जनता में रोष, किया धरना प्रदर्शन!
पीलीभीत! जिला पीलीभीत के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमरैया कला का मामला सामने आ रहा है गांव के ही लोगों ने सार्वजनिक जगह पर कब्जा को लेकर किया धरना प्रदर्शन! गांव के मुख्य व्यक्ति द्वारका प्रसाद ने नायब तहसीलदार को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि गांव में गंगाराम पुत्र छेदा लाल भगवानदीन पुत्र नन्नू लाल राम बहादुर पुत्र गेंदालाल व श्याम सिंह पुत्र पूरन लाल कड़ेर पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम अमरैया कला के घरों के पास रोड व निकास के बीच तथा घरों के सामने काफी सार्वजनिक जगह खाली पड़ी है जिस पर समस्त ग्राम वासियों के सार्वजनिक कार्य शादी विवाह धार्मिक आयोजन भंडारा आदि के लिए उक्त जगह का प्रयोग पूर्वजों से करते चले आ रहे हैं उसी खाली जगह पर कब्जे को लेकर लोगों में विवाद हो चुका है जिसका समाधान ग्राम वासियों ने सही ढंग से नहीं किया जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है ग्राम वासियों ने प्रार्थना पत्र संकलन नक्शा के अनुसार जिस स्थान पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी तथा खड़ंजा का कार्य कराया जा रहा है वह पूरी जगह पर ना करा कर पक्षपात हो रहा है उक्त स्थान पर पाकड़ के पेड़ के पश्चिम दिशा में 10 से 12 फुट जगह तथा पेड़ के उत्तर में रोड तक रामबहादुर पुत्र गेंदन लाल निवासी अमरैया कला ने अवैध कब्जा किया है जो कि गलत है व सार्वजनिक जगह को भगवानदीन ने अपने कब्जे में ले लिया है जिससे भविष्य में होने वाले समस्त सार्वजनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं तथा विवाद की समस्या उत्पन्न हो रही है ग्रामवासी ग्राम प्रधान द्वारा पूरी जगह पर मिट्टी भराव तथा खड़ंजा का कार्य कराने की मांग कर रहे हैं जिससे ग्राम वासियों के लिए सार्वजनिक जगह सुरक्षित हो सके ग्राम वासियों ने नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है परंतु उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला इसलिए आज अमरैया कला के समस्त ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया प्रार्थी द्वारका प्रसाद ने बताया दबंगों द्वारा गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी जा रही है