देशराज मोहल्ले में गिरी आकाशीय बिजली , एक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से हुआ घायल

देशराज मोहल्ले में गिरी आकाशीय बिजली , एक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से हुआ घायल

जिलाधिकारी ने मृतक के परिवार को 4 लाख की सहायता राशि व घायल के समुचित चिकित्सा प्रबंध के दिए निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली | एक युवक की हुई मौके पर ही मौत, जबकि दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल | घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती |

बागपत क्षेत्र के यमुना पक्का घाट के पास देशराज मोहल्ले में अल्लाहबख्श पुत्र इकबाल और फुरकान पुत्र जमील के ऊपर आकाशीय बिजली जोरदार गर्जना करते हुए गिर गई | आकाशीय बिजली की गर्जना कई किमी तक सुनाई दी | बिजली गिरने से अल्लाहबख्श की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि गम्भीर रूप से घायल फुरकान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

जिलाधिकारी ने आकाशीय बिजली गिरने से हुई अल्लाहबख्श की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को प्रदेश सरकार द्वारा अनुमन्य निर्धारित 4 लाख रुपये की राशि शोकाकुल परिवार को तत्काल दिए जाने तथा घायल फुरकान की चिकित्सा के समुचित प्रबंध के निर्देश दिए हैं |