चित्रकूट-तीन महीनों से प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती वन स्टाप सेंटर की महिला कार्यकर्ता के के समर्थन मे उतरे हिन्दू संगठन।

पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,जिला प्रशासन होश में आओ के नारों के साथ घंटो जाम रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 35।

पीड़िता के समर्थन में उतरा जनसैलाब।

बताते चलें की पीड़िता वन स्टाप सेन्टर कर्वी चित्रकूट में सामाजिक कार्यकर्ता (केस वर्कर) के पद पर कार्यरत है। जिसका कार्यालय ग्राम गढ़ीवा में है।

हिन्दू वादी संगठनों के साथ धरने पर बैठी पीड़िता।

पिछले तीन महीनों से अपने ऊपर हुए अत्याचारों के खिलाफ न्याय की गुहार लगाती पीड़िता ने हार कर हिन्दूवादी संगठनों का सहारा लिया। जिसमें पांच दिन पहले विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कहा गया था की अगर पांच दिन के अंदर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही ना की गयी तो वो लोग सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगे।

जिलाधिकारी को दिया गया ग्यापन।

इसके बाद भी अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही न होने की दशा मे पीड़िता सभी हिन्दू वादी संगठनों तथा उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ करीब 1 बजे कर्वी मुख्यालय के ट्रैफिक चौराहे को जाम करते हुए धरनें पर बैठ गये,और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लगाने लगे।बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे,जिसके बाद मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी कर्वी एवं उप जिलाधिकारी कर्वी ने किसी तरीके से कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो इस पूरे आंदोलन को शांत कराने में असफल दिखे।

करीब दो घंटो की जद्दोजहद के बाद मौके पर पहुंचे एडीएम ने पीड़िता एवं पीड़िता के समर्थन मे बैठे कार्यकर्ताओं के साथ बात की एवं उनको संतुष्ट करते हुए कहा की तीन दिन की भीतर उक्त मामले के दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही हो जायेगी जिसके बाद उनकी बात मानते हुए पीड़िता ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ वही एडीएम को ग्यापन सौंपा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ग्यापन देती पीड़िता के साथ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता।

क्या है पूरा मामला 

पीड़िता के अनुसार उक्त विभाग में कार्यरत जिला प्रोवेशन अधिकारी (D.P.O.) रामबाबू विस्वकर्मा व संजय श्रीवास्तव (सामाजिक कार्यकर्ता ) प्रतिदिन अश्लील हरकतों के साथ छेड़छाड़ करते है तथा इच्छा पूर्ति न किए जाने पर सेवा मुक्त कराने की धमकी देते है। इसी क्रम में दिनांक 06.09.2022 को समय करीब 02:30 बजे दिन में संजय श्रीवस्तव के माध्यम से (D.P.O.) रामबाबू विस्कर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया और यह कहा कि तुम मेरी व संजय श्रीवस्तव की एक बार हमारी इच्छा की पूर्ति कर तो हम तुम्हारा प्रमोशन करा देंगे और आराम से सर्विस करो।इसके पहले प्रमोशन करने के निमित पीड़िता से 2 लाख रूपये ले चुका है। और संजय श्रीवास्तव ने भी 2लाख रूपये लिया है रामबाबू विस्वकर्मा दिनांक 06.09.2022 को अपने आफिस मे बुलाकर पीड़िता से अश्लील हरकते करते हुये ब्लाउज फाड़ दिया व साड़ी खीच लिया पीड़िता ने विरोधकर अपनी इज्जत बचाने के लिए उसके आफिस से बाहर भाग गयी तथा संजय श्रीवस्तव प्रार्थिया को घर आने जाने के समय रोजाना रास्ते में छेड़छाड़ कर अपनी इच्छा पूर्ति के लिये दबाव देता है। पीड़िता ने उपरोक्त घटना कि शिकायत जब उच्चाधिकारियों से किया तो रामबाबू विस्वकर्मा ने दिनांक 09.09.2022 को पीड़िता को निलंबन आदेश प्राप्त कराया उसके बावजूद भी उक्त दोनो व्यक्ति पीड़िता के आवास भी पहुॅचकर अशोभनीय रूप से प्रताड़ित करते है। इनके बातचीत कि रिकार्डिंग प्रार्थिया के फोन पर मौजूद है। 

अब ये देखने का विषय रहेगा कि तीन दिनों के भीतर जिला प्रशासन इस पूरे प्रकरण को किस तरीके से संग्यान में लेता है एवं उक्त मामले में दोषियों के खिलाफ कहा तक कार्रवाही होगी।