मानव उत्थान समिति ने एकत्र की शिक्षण सामग्री ,स्कूलों में मुफ्त करेंगे वितरित

मानव उत्थान समिति ने एकत्र की शिक्षण सामग्री ,स्कूलों में मुफ्त करेंगे वितरित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा । मानव उत्थान सेवा समिति ने तहसील परिसर में दान स्वरूप शिक्षण सामग्री एकत्र की। दान में मिली पुस्तकों, रबड़, पेन्सिल, पेन, कॉपी आदि को सरकारी स्कूलों में बच्चों को वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ एसडीएम ज्योति शर्मा और बार एसोसिएसन के अध्यक्ष सरदार सिंह एडवोकेट ने किया तथा सभी ने दान बॉक्स में इच्छानुसार शिक्षण सामग्री दान की। वक्ताओं ने इसे पुनीत कार्य बताया। कार्यक्रम में बार सचिव नीरज त्यागी, टटीरी आश्रम से समीपा बाई माताजी समेत अनेक अतिथि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें 

शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी