चित्रकूट -डीएम और एसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला ने कर्वी कोतवाली में पहुंच कर कोतवाली कर्वी सभागार में दूर- दराज से फरियादियों से सीधे रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं फरियादियों की शिकायतों सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण करने एवं कराएं जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए वहीं जिलाधिकारी ने राजस्व टीम को भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाएं आप सभी का पूरा प्रयास रहें की मिलीं शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कराएं आप सभी आमजनमानस की जनसमस्याओं को गंभीरता से लें और उनकी हरसंभव मदद करें।
थाना समाधान दिवस में कर्वी कोतवाली अवधेश कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार पहाड़ी मंगल यादव, चौकी प्रभारी शिवरामपुर रजोल नागर, राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।