सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति के पैर छूना महिला इंजीनियर को पड़ा भारी,हुई निलंबित

राजस्थान सं.सू

राजस्थान सरकार की एक इंजीनियर को चार जनवरी को पाली जिले में आयोजित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इंजीनियर ने राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पैर छूने की कोशिश की थी। उसके बाद मामले की हुई जांच में इंजीनियर के खिलाफ शुक्रवार को यह कदम उठाया गया है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद इंजीनियर को निलंबित कर दिया है.