चित्रकूट -राजापुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

चित्रकूट -राजापुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।

जिलाधिकारी ने मिलीं शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को अभिलंब निस्तारण करने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में तहसील सभागार राजापुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए । उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी सोनकर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र स्वरूप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, तहसीलदार राजापुर संजय अग्रहरि, अधिशासी अधिकारी राजापुर बी एन कुशवाहा, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी यशवंत कुमार मौर्य, जिला पूर्ति अधिकारी श्री बीके महान, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।