आम आदमी के लिए वरदान साबित हो रहे जन औषधि केंद्र, मेडिकल के मोटे बिलों से लोगों को मिल रही राहत

आम आदमी के लिए वरदान साबित हो रहे जन औषधि केंद्र, मेडिकल के मोटे बिलों से लोगों को मिल रही राहत

उरई/जालौन। मेडिकल कॉलेज उरई में स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली जेनेरिक दवाइयां बहुत ही कम कीमत में मिल जाती हैं, जिसके कारण आम आदमी इलाज कराने में आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, केंद्र सरकार भी समय समय पर गाइडलाइन जारी कर सरकारी डॉक्टरों को जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने के निर्देश दे रही है। आपको बता दे कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से सरकार ने जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए. 2018 में देश के छोटे बड़े शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की स्थापना की, जिसका उद्देश्य आम जनता को कम पैसे में जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराना था. इससे जनता को इलाज के दौरान मेडिकल के मोटे मोटे बिलों से राहत मिल सके. वहीं, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र आज आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है।
बुंदेलखंड बुलेटिन से बातचीत करते हुए जन औषधि केंद्र के संचालक ऋषभ वाजपेई ने बताया कि  जो दवा मेडिकल कॉलेज में नहीं है उन दवाओं को बाजार के दाम से कम 50 से 90 प्रतिशत को छूट पर दवाइयां दी जा रही है। जो व्यक्ति आयुष्मान कार्ड धारक है उसको फ्री में दवाइयां दी जाती। वही एक ग्राहक ने बताया कि  आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की जेनरिक दवाओं का आम जनता को राहत देने का काम कर रही हैं. लोगों को मेडिकल के मोटे मोटे बिलों से राहत मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार को दूर दराज क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने चाहिए जिससे की दूर दराज के लोगों को इसका लाभ मिल सके।