टी हर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक अभिवावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

टी हर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक अभिवावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।


माधौगढ़ जालौन जिसमें ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार गौरव ने अध्यक्षता की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा की जिन जिन अभिवावको के बच्चे स्कूल में पढ़ते है उनको प्रतिमाह स्कूल के मास्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि जो स्कूल संबंधित कोई समस्या हो उसका निस्तारण हो सके।इसके अलावा बताया कि स्कूली बच्चों को सरकार द्वारा निःशुल्क किताबें, ड्रेस,जूते,मोजे,स्वेटर आदि के लिए डी बी टी के माध्यम से उनके खाते में धनराशि भेजी जाती है। अतः उन्होंने मौजूद सभी अभिववको से आग्रह किया कि अपने बच्चो को स्कूल जरूर भेजे तथा स्कूल से वापस लौट ने के बाद उनसे जरूर पूछे कि पढ़ाई के बाद जो होम वर्क मिला है उसे पूरा करवाएं।हेडमास्टर मंगल सिंह ने शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं इस मौके पर अध्यापक सुरेश कुमार,शालिनी,के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य जय प्रकाश सक्सेना,नवीन सोनी,शिवशंकर यादव,मुकेश कुमार आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।