आम रास्ते पर कब्जा करके अपने खेत में मिलाये जाने को लेकर ग्रामीण नें शिकायती पत्र डीएम को सौपा
उरई, जालौन। आम रास्ते पर कब्जा करके अपने खेत में मिलाये जाने को लेकर ग्रामीण कलेक्टेट पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र सौंपते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की और कहां की दबंग व्यक्ति से गांव पूरी तरह त्रस्त है।
गुरुवार को ग्राम पंचायत डकोर के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए।बताया कि गांव के ही सुरेंद्र पाल सिंह यादव ने लगभग तीन पीढ़ी से बनी रास्ता को मिस्मार करके कब्जा कर लिया है।जिससे किसानों एवं ग्रामीणों को अपने खेत और जानवर चराने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सुरेंद्र पाल सिंह फर्जी दस्तावेज करने में माहिर है फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सैकड़ो एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है यही नहीं आचार्य विनोबा भावे द्वारा आरबध भूदान यज्ञ समिति के लिए दान की गई जमीन का भूमियों के रजिस्टर का आकार पत्र भी है।लेकिन परिशिष्ट 7 के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों के जिसमें उनकी बहन बहनोई पांच भांजे दो साल एवं परिवार के सदस्य के साथ नौकर भी के नाम 5 एकड़ से लेकर 11 एकड़ तक की भूमि अभिलेख में दर्ज कराई है। यह सभी जमीन पर स्वयं खेती करवाता है। इस प्रकार से सैकड़ो एकड़ जमीन पर बेनामी संपत्ति पर कब्जा किए हुए हैं।ग्रामीणों ने बताया सुरेंद्रपाल सिंह परती ग्राम सभा की जमीन व लोगों की खाली पड़ी जमीन जो आकरण नहीं जोत पाते हैं। उन पर वह कब्जा कर लेता है विरोध करने वालों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवा कर जेल भेज देता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है। कि सुरेंद्र पाल ने कब्जा की गई जमीन की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस दौरान राधेश्याम,बृजेश कुमार, अजय पाल, कमरुद्दीन,तुलसी,रामपाल, रामकुमार,दौलत कुशवाहा,शिवकुमार, सफीकखान,मुनेरा नट,हरवंश,बृज किशोर,भान सिंह,सलामत,राजकुमार,विनोद,जवाहर सिंह ,शाहिद सहित ग्रामीण मौजूद रहे।