आबकारी विभाग व कोतवाली नगर पुलिस के संयुक्त अभियान में अवैध शराब कारोबारियों पर छापा
34 लीटर अवैध शराब,8कुंटल लहन बरामद दो लोगों पर मुकदमा पंजीकृत
सुलतानपुर आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी कृतिका ज्योतना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के आदेश के क्रम में एवं जिला आबकारी अधिकारी हितेंद्र सिंह शेखर के कुशल नेतृत्व में बीते वृहस्पतिवार को सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक मय स्टाफ शशि प्रकाश गुप्ता,अरविंद कुमार वर्मा, मोहम्मद इरफान एवं उप निरीक्षक पुलिस सचिव मौर्या चौकी इंचार्ज केएनआई तथा उप निरीक्षक पुलिस कमलेश कुमार दुबे के साथ ग्राम बल्लीपुर पूरब थाना कोतवाली नगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 34 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, मौके पर लगभग 800 किलो ग्राम लहन नष्ट कर, 02 अभियोग पंजीकृत करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की गई। दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बारकोड एवं क्यूआर कोड स्कैन किया गया। किसी दुकान पर अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। दबिश के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।