वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर टेढ़ी निगाह हुई वन विभाग की

वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर टेढ़ी निगाह हुई वन विभाग की

उरई। वनविभाग कालपी के वन रेन्जर ने तहसीलदार कालपी के लिखित शिकायती पत्र देकर सोहरापुर में स्थित वन विभाग की जमीन की नाप जोख कराने के मामले में तहसीलदार ने सम्बन्धित लेखपाल को शीघ्र नापजोख कराने के निर्देश दिये।
   गुरुवार की दोपहर वनविभाग कालपी के वन रेन्जर संजय यादव डिप्टी रेन्जर व पूरे अमले के साथ तहसीलदार कालपी सुशील कुमार के आफिस पहुंचकर वन विभाग की ग्राम सोहरापुर स्थित वन भूमि पर लोग लगातार कब्जा कर रहे है। अपनी ज़मीन को सुनिश्चित करने के लिये नापजोख कराने का प्रार्थनापत्र दिया। जिसपर तहसीलदार कालपी ने सम्बन्धित लेखपाल को शुक्रवार को जमीन की नापजोख करने के निर्देश दिये है। वही वन रेन्जर ने बताया के कालपी नगर में बृहद स्तर पर वृक्षारोपण शीघ्र किया जायेगा तथा जो लोग वन विभाग की जमीन पर कब्जा किये है उन्हे हटाया जायेगा।