जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर उदासीनता वाले अधिकारियों को किया सचेत

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर उदासीनता वाले अधिकारियों को किया सचेत

••ग्राम पंचायतों में 32 करोड़ के सापेक्ष 18 करोड़ खर्च करने पर जताई नाराजगी
•• सामूहिक विवाह के 850 के लक्ष्य  को पाने के लिए दिए निर्देश

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड संदर्भों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक। लंबित व अवशेष मामलों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के दिए निर्देश।

इस दौरान पोर्टल पर अच्छी प्रगति प्रदर्शित नहीं करने वाले अधिकारियों को 5 दिन के अंतर्गत सुधार करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए और कहा कि ,जो अधिकारी अपने कार्य में उदासीनता और लापरवाही दिखाएगा उनको प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को पोर्टल का प्रतिदिन रिव्यू करने के लिए निर्देशित किया । कहा कि,खराब स्थिति वालों के साथ प्रतिदिन बैठक की जाए तथा शासकीय कार्यों को नजर अंदाज करने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। 

 उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, 32 करोड रुपए के सापेक्ष 18 करोड रुपए ही ग्राम पंचायतों में खर्च किया गया है ,जो कार्य स्थिति अच्छी नहीं है ,इसमें सुधार किया जाए। वहीं पशु पालन विभाग में गर्भाधान में बागपत प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन से प्राप्त लक्ष्य 850 के सापेक्ष 189 शादी हुई है ,इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए शुभ मुहूर्त में सामूहिक विवाह की तैयारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने श्रम व उद्योग विभाग को अपने कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए और कहा कि, कार्य में लापरवाही होगी, तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी । सभी अधिकारी मनोयोग से शासकीय कार्यों में मन लगाकर कार्य करें और जनपद की रैंकिंग को अच्छे स्थान में लाएं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करें। 
 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव , संभागीय परिवहन अधिकारी एके  राजपूत, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एलडीएम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डीएसटीओ, उपायुक्त उद्योग अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे।