तथ्यों की पुष्टि के बिना खबरों को प्रसारित न करें। (अनिल तिवारी)

तथ्यों की पुष्टि के बिना खबरों को प्रसारित न करें। (अनिल तिवारी)
संयुक्त प्रेस क्लब ने कराया प्रदर्शनी पंडाल में अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 
एटा। जनपद मुख्यालय पर आयोजि राजकीय जिला कृषि उद्योग एवं विकास प्रदर्शनी के भव्य पंडाल में संयुक्त प्रेस क्लब एटा द्वारा अखिल भारतीय पत्रकार सम्मेलन (प्रिंट मीडिया) का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘सोशल मीडिया’’ पत्रकारिता के लिये चुनौती या अवसर रहा, जिस पर दूर दराज से आये प्रख्यात पत्रकारों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखें।  कार्यक्रम का उद्घाटन देश के जाने माने वशिष्ठ पत्रकार और दैनिक सामना मुंबई के सम्पादक अनिल तिवारी ने किया। अपने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिये चर्चित अनिल तिवारी ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और इसके खतरों पर अपनी गहरी चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने एक नई पत्रकारिता संस्कृति को जन्म दिया है लेकिन इसकी विश्वसनीयता सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है आज डिजिटल क्रान्ति ने खबरो की दिशा और दशा को बदल दिया है। लकिन यह जरूरी है कि हम पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखें और तथ्यों की पुष्टि किये बिना खबरों को प्रसारित न करें। दिल्ली से पधारे वरिष्ठ पत्रकार मुकुद शाही ने कहा कि पत्रकारिता की गति बढ़ा दी है लेकिन इसके कारण फेक न्यूज की समस्या भी गंभीर हो गयी है। उन्होंने कहा कि खबर पहले देने की होड़ में कई बार मुख्य धारा मीडिया भी फेक न्यूज का शिकार हो जाता है। हमें यह समझना होगा कि पत्रकारिता की असली ताकत उसकी विश्वसनीयता में है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रिन्ट मीडिया आज भी लोगो के लिये भरोसेमन्द सूचना श्रोतो में से एक है लेकिन सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव इसे चुनौती दे रहा है। कार्यक्रम में  (एस0बी0आर0 पब्लिक स्कूल) के नन्हें बच्चों ने सरस्वती बन्दना सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जबकि यतीक सक्सैना के कसीडो (मार्शल आर्ट) ने विद्यार्थियों में आत्मरक्षा और फिटनेस पर जोकर देकर जागरूकता फैलाई इस महत्वपूर्ण आयोजन की व्यवस्थायें प्रमोद लोधी, संदीप शर्मा, मोहसिन मलिक, आर0वी0 गुप्ता, प्रवीन शर्मा, नीतेश यादव, शुभ मिश्रा, वैभव वार्ष्णेय, अक्षित मिश्रा आदि ने सभा मंच संचालन की जिम्मेदारी मिथलेश शर्मा ने निभाई कार्यक्रम मे भाजपा नेता हरी किशोर तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार, कृष्ण प्रभाकर उपाध्याय, संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा, महामंत्री प्रमोद लोधी, अपर जिला सूचना अधिकारी कमलदीप, बबलू चक्रवर्ती, राजेश दीक्षित, राजाराम यादव, रामनरेश चौहान, उमाकान्त तिवारी, विशलपाल, राहुल गुप्ता, किसान नेता अखिल संघर्षी दीप्ति चौहान, राकेश गाँधी पूर्व चैयरमेन सहित गणमान्य उपस्थित रहे। सम्मेलन में प्रमुख पत्रकार सुधीर सक्सैना, स्वरूप त्रिपाठी (इटावा) अमित मिश्रा (इटावा), गौरव मिश्रा, दिलीप कुमार, डी0सी0 वार्ष्णेय, दलवीर सिंह, वैभव पचौरी, राहुंल यादव (जलेसर), अशोक कुमार, नितेश यादव, महेश चन्द्र वर्मा, उमेश चन्द्र निधौली कलॉ, अनुज कुमार मथुरिया, अकरम खान, दिनेश शर्मा, योगेन्द्र प्रताप सिंह, अमित कुमार, डा0 मनोज भारद्वाज, डा0 कृष्णा तोमर, एस0पी0 शुक्ला, संजीव चौहान, सूरज सक्सैना, विनय कुमार, वंशू सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नेत्रपाल सिंह चौहान पत्रकार द्वारा की गयी।