एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने परखी एटा के परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था

-ब्यूरो मिथुन गुप्ता
एटा। जनपद में हो रही उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के बंदोवस्त मजबूत रखे, स्वंय जनपद पुलिस मुखिया ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मामूली खामी मिलने पर संबंधितों को सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
जनपद पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियों को भी चेक किया, साथ ही स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों, जैमरों आदि का निरीक्षण कर ड्यूटी पर कार्यरत समस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद यातायात व्यवस्था को भी परखा।