खनन माफिया की दबंगई, एआरटीओ की गाड़ी में मारी टक्कर

खनन माफिया की दबंगई, एआरटीओ की गाड़ी में मारी टक्कर

उरई। खनन माफिया इतने दबंग हैं कि रोड पर चैकिंग कर रहे एआरटीओ के रोकने पर गाड़ी को न रोककर उनकी गाड़ी में ही टक्कर मार कर दुर्घटना करने का प्रयास किया। उसके बाद एआरटीओ ने एक किलोमीटर पीछा करते हुए मौरम लदे को पकड़ कर उसके खिलाफ कार्यवाही की। उक्त घटना छिरिया सलेमपुर के पास बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे की है।