रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना के छात्र- छात्राओं के बेस्ट प्राइज में एक दिवसीय विजिट का आयोजन

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मवाना के छात्र- छात्राओं के बेस्ट प्राइज में एक दिवसीय विजिट का आयोजन

रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मवाना के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा बीबीए एवं बी कॉम के   छात्र- छात्राओं के लिए बेस्ट प्राइज में एक दिवसीय विजिट का आयोजन किया गया, जिसको संस्थान के डीन संजीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इस दौरान संस्थान की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल, सोनू यादव,  बी कॉम विभागाध्यक्ष दीपक वर्मा एवं संस्थान के अन्य सदस्य  उपस्थित रहे।

छात्र छात्राओं को रवाना करते हुवे डीन संजीत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्र छात्राओं को क्लासरूम के अन्दर सैद्वान्तिक ज्ञान देना ही नही  बल्कि व्यवहारिक ज्ञान भी देना है जो कि केवल इस प्रकार के  विजिट से ही पूर्ण होता है। संस्थान की प्राचार्या डॉo उर्मिला मोरल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुवे संस्थान समय समय पर इस प्रकार के विजिट का भ्रमण करता रहता है जिससे की आप लोगो को उद्योग से संबंधित जानकारी हासिल हो सके उन्होंने कहा  कि इस प्रकार के विजिट से आप में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने की जिज्ञासा के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास में भी वृद्वि होती है जिनका लाभ आपको नोकरी प्राप्त करने के दौरान मिलेगा।
विजिट के दौरान बेस्ट प्राइज के एच आर मैनेजर निहारिका तोमर एवं उनकी टीम ने छात्र छात्राओं को प्रत्येक विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जिसमे  कार्ड बनाना, बिलिंग, बाहर से समान आने की एंट्री कैसे होती है, स्टोर में समान के रख रखाव की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। छात्र छात्राओं ने बेस्ट प्राइज के अधिकारियो से विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए जिनका अधिकारियो ने संतोषजनक जवाब देकर छात्र छात्राओं को संतुष्ट किया। इस विजिट को लेकर छात्र छात्राओं में बडा उत्साह देखा गया छात्र छात्राओं ने वहा पर कुछ समान की खरीददारी भी की। ग्रुप के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा ने बेस्ट प्राइज के एच आर मैनेजर निहारिका तोमर, स्टोर मैनेजर अमित सिंघल एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमारे छात्र छात्राओं को स्टोर में होने वाली समस्त कार्यप्रणाली की जानकारी दी।
विजिट के दौरान ग्रुप के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, बी कॉम विभागाध्यक्ष दीपक वर्मा, सहायक प्रोफेसर मोनी उपाध्याय, शीतल राणा उपस्थित थे।