आरओ, एआरओ का निर्णय होगा सर्वमान्य ,301 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान ,अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया रूबरू

आरओ, एआरओ का निर्णय होगा सर्वमान्य ,301 मतदेय स्थलों पर होगा मतदान ,अधिकारियों को उनके दायित्वों से कराया रूबरू

निकाय चुनाव के लिए बैठक

इलेक्शन में लगे अधिकारी प्रशिक्षण लें अच्छे तरह : जिलाधिकारी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में अध्यक्ष एवं सदस्यों के पदों के लिए होने वाले निर्वाचन को निष्पक्ष ,शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं सुचारु रुप से सकुशल संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव ने कलेक्टर सभागार में आरओ, एआरओ व प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि  जनपद में 3 नगर पालिका परिषद एवं 6 नगर पंचायतें हैं ,जिनमें  कुल 149 वार्ड ,102 मतदान केंद्र, 301मतदेय स्थलों पर 272035 मतदाता मतदान करेंगे | इस दौरान प्रत्येक मतदान स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे | इस प्रकार 1204 कार्मिक मतदान हेतु लगाए जाएंगे, जिसमें 36% रिजर्व यानि 360 कार्मिक रखे जाएंगे । 

जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम को संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम प्रभारी एआईजी स्टांप को निर्देशित किया तथा समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त बूथों पर कैमरे लगाए जाएं ,जिसकी कलेक्ट्रेट सभागार में स्थित एलसीडी स्क्रीन पर इलेक्शन प्रत्येक मतदान केंद्र की  प्रत्येक एक्टिविटी पर पैनी नजर रखी जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा ,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी अपना प्रशिक्षण अच्छे से लें ,जिससे कि इलेक्शन कराने में किसी तरह की कोई समस्या ना आए उन्होंने कहा कि,आरओ व एआरओ को निर्णय सर्वमान्य होगा ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिपाल चौहान ने समस्त विभागीय अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी से रूबरू कराया और कहा ,सभी अधिकारी इलेक्शन में मिली समस्त जिम्मेदारियों को सत्य निष्ठा, ईमानदारी लगन और  तत्परता के साथ दायित्व का निर्वहन करें। इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत खेकड़ा व समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।