सरकारी टंकी के पानी में कीड़े निकलने से बस्ती के लोगों में मचा हड़कंप।

सरकारी टंकी के पानी में कीड़े निकलने से बस्ती के लोगों में मचा हड़कंप।

इसरार अंसारी।
मवाना मंगलवार को नग में स्थित मोहल्ला मुन्नालाल वार्ड 22 की मलिन बस्ती में सरकारी पालिका की टंकी के पानी में कीड़े निकलने से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया बस्ती के लोगों ने टंकी से पानी भरा तो पानी में कीड़े निकलने पर बस्ती के लोगों का कहना है कि पालिका में इस संबंध में शिकायत करेंगे। बता दें कि जमीन में लगे नलकूपों से पानी में गंदगी निकलने की शिकायत मिला करती थी जिसके चलते लोगों ने रोजमर्रा के पानी के इस्तेमाल के लिए सरकारी पानी इस्तेमाल करने का तरीका अपनाकर शुद्ध पानी का अभाव रखते हैं और ₹50 प्रति माह पानी का शुल्क पालिका को देते आ रहे हैं। भूजल का जलस्तर गिरने से अधिकांश घरों में हैंड पंप अब खत्म हो चुके हैं सभी नगर वासी सरकारी पालिका के पानी पर निर्भर है। मंगलवार को सरकारी टोंटी से पानी भरने के दौरान पानी में कीड़े निकलने से कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि इस बाबत नगर पालिका को अवगत करा कर समस्या का निस्तारण कराएंगे। वही पालिका अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस बाबत उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है हो सकता है कहीं जमीन में गड़ी टंकी की लाइन टूटी हुई हो और जमीन के कीड़े पानी में आ जाते हैं नगर में और किसी कॉलोनी से इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है अगर इस प्रकार की कोई शिकायत है तो कॉलोनी वासी अपनी समस्या लिखकर दें उसका शीघ्र ही निस्तारण कराया जाएगा।