चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। थानाक्षेत्र के गौसपुर में हुई चोरी में थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी के सामान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

इमरान पुत्र मोहर्रम ने थाने में दी सूचना में बताया कि16 दिसंबर की रात उसके घर से चोरो ने 5 हजार रुपये की नगदी सहित 4 सोने की पालिश हुए कंगन एक अंगूठी व सेमसंग  का मोबाइल चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

थानापुलिस ने कार्यवाही करते हुए  फैजान पुत्र इसत्याक निवासी खिवाई, समून पुत्र नानू व अहद निवासी बसोद को गिरफ्तार किया तथा इनके पास से एक पीली धातु की अंगूठी, एक सेमसंग मोबाइल व 570 रु नगद बरामद किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।