नाबालिग के साथ तीन युवकों द्वारा छेड़छाड, डरी सहमी घर में गई, घर में मारपीट, छेड़छाड़ व धमकी
पुलिस ने एक पकडा, दो की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बड़ौत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में विशेष समुदाय के तीन युवकों ने एक मकान में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ की छेड़छाड । किशोरी की बड़ी बहन ने किया विरोध | वहशियों ने उसके साथ भी की धक्का-मुक्की व मारपीट | जाते-जाते दी धमकी कि, यदि पुलिस से शिकायत की और इस मामले में समझौता नहीं किया, तो गांव में नहीं रहने देंगे। मामला कोतवाली पहुंचा तो, पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी घर के बाहर खडी थी। उसी दौरान गांव के ही एक विशेष समुदाय के तीन युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। किशोरी घर में अंदर आ गई और उन्हें घटना की जानकारी दी, जबकि तीनों आरोपी भी उनके घर में घुस गये और उसकी बड़ी बहन के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि, यदि पुलिस से शिकायत की, तो वे उन्हें जान से मार देंगे। उसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।
बाद में किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पीड़िता की मां और पिता का आरोप है कि, गांव में दबंग लोग उन पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। आरोपियों ने अब धमकी दी जा रही है कि, गांव में रहना होगा तो समझौता करना होगा।
उधर दो अलग-अलग समुदाय से मामला जुड़ा होने के कारण तनावपूर्ण स्थिति बनी है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस मामले में एक आरोपी अनस पुत्र हारून, निवासी महावतपुर बावली,को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किएं जा रहे हैं। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।