आंगनबाडी केन्द्रो पर तीन माह से पुष्टाहार नहींं, चक्कर काट रहे परिजनों ने जताया रोष
•खेकडा ब्लाक में सितम्बर के बाद से नही आया पुष्टाहार
••परिजनों ने आंदोलन की दी चेतावनी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | ब्लाक क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों में गत तीन माह से बच्चों और गर्भवती महिला को वितरित होने वाला पुष्टाहार नहींं आया। बिना किसी सूचना अथवा नोटिस के चलते चक्कर काटने को मजबूर व नाराज परिजनों ने आंदोलन की दी चेतावनी । बसी गाँव में दिखाई दिया आक्रोश |
बता दें कि,ब्लाक क्षेत्र में 151 आंगनबाडी केन्द्र हैं, जिन पर अनुमानित 8 हजार बच्चे और 2 हजार के करीब गर्भवती महिलाएं पंजीकृत हैं। ये सभी प्रतिमाह आंगनबाडी केन्द्रों से पुष्टाहार दिया जाता है , लेकिन गत तीन माह से पुष्टाहार नहींं मिल रहा है। वहीं बच्चों और गर्भवतियों के परिजन आंगनबाडी केन्द्रों के चक्कर लगाकर वापिस लौट रहे हैं। परेशान परिजनों ने अब इसके खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि, सितम्बर माह के बाद ,अभी तक केन्द्रों पर पुष्टाहार नही आया है। उनके बच्चे और गर्भवती महिलाएं वंचित बने हुए हैं।
उन्होने जिलाधिकारी बागपत से पुष्टाहार केन्द्रों पर जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में एसडीएम अपूर्वा यादव का कहना है कि, बाल और पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा। जल्द सभी केन्द्रों पर निर्धारित कोटा उपलब्ध कराकर वितरित कराया जाएगा।