एसडीएम के आदेश पर वीआईपी रोड पर लगी साप्ताहिक बाजार की दुकानें पुलिस ने हटवाई।

इसरार अंसारी
मवाना । अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध थाना पुलिस ने रविवार को नगर के वीआईपी कहे जाने वाले तहसील रोड पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार की दुकानों को पुलिस ने हटवा दिया है और व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा रोड पर दुकाने ना लगाएं अन्यथा कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि शासन के आदेश अनुसार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया गया था जिसके बाद नगर में लगने वाले भीषण जाम से कुछ दिनों के लिए लोगों को राहत तो मिली लेकिन जाम की समस्या दोबारा से देनीय हो गई है। ऊपर से रविवार को तहसील वीआईपी रोड पर मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की दुकानें रोड पर लगने के कारण जान की समस्या और बढ़ जाती है वही वीआईपी रोड पर अधिकारियों एवं सीएससी में मरीज को लेकर एंबुलेंस का आवागमन मैं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर एसडीएम अखिलेश यादव के कड़े निर्देश के बाद थाना पुलिस ने वीआईपी रोड पर लगी साप्ताहिक बाजार की दुकानों को हटाया गया और चेतावनी दी गई कि दोबारा से अगर रोड पर दुकानें लगी तो कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में भी एसडीएम अखिलेश यादव के आदेश अनुसार साप्ताहिक बाजार तहसील रोड को छोड़कर मैदान के अंदर ही सीमित रखने के आदेश जी गए थे। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते साप्ताहिक बाजार रोड पर लगना शुरू हो गया था। थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि साप्ताहिक बाजार की दुकानें मैदान में ही सीमित रहेंगे रोड पर साप्ताहिक बाजार लगाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।