निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे से  चोरी करने वाले शातिर 6 चोरों को पुलिस ने  24 घण्टे में किए गिरफ्तार।

सिंभावली 
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे से लोहा सरिया चोरी करने वाले गैंग के 6 सदस्यों को थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार की टीम ने चोरी होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए
जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सरिया, कपलर, एंगल, इलेक्ट्रॉनिक कांटा व घटना में प्रयुक्त कार व टाटा ऐस (छोटा हाथी) बरामद किए गए  नदीम शातिर किस्म का चोर /अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है जिन्हें पुलिस ने नवादा नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया शातिर चोरों ने पूछताछ में अपने नाम

1. नदीम पुत्र कयूम निवासी ग्राम शाहजमाल थाना किठौर जनपद मेरठ, हाल निवासी- सर्वोदय स्कूल के पास हरोडा मोड कस्बा   पिन्टू पुत्र वालकिशन निवासी ग्राम तिगर नजाकत पुत्र सदाकत निवासी ग्राम सिखैडा सलीम पुत्र कदीर निवासी ग्राम हरोडा फैजान पुत्र मोमीन निवासी ग्राम हरोडा थाना सिंभावली जनपद हापुड दिलशाद पुत्र अनीस निवासी मोहल्ला नगला कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड़ आरोपियों को संबंधित मुकदमे के आधार पर न्यायालय में पेश किए गए न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए