केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण, की पत्रकार वार्ता
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत |केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून ग्रीन एक्सप्रेस का स्थलीय निरीक्षण | कार्यों में प्रगति पर जताया संतोष | दिसम्बर तक कार्य पूरा होने की संभावना की व्यक्त |
जनपद बागपत में एक दिवसीय दौरे के समय गाजियाबाद से सांसद व राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह,सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामबीर बिधूड़ी भी उनके साथ रहे |
पत्रकार वार्ता से पूर्व एक्सप्रेस वे से संबंधित हो रहे कार्य की डाक्यूमेंट्री दिखाई गई | वहीं सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने अपने क्षेत्र के नागरिकों की ओर से नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए कहा कि, जनपद बागपत के विकास में नितिन गडकरी के योगदान से हर किसी में आशा की नई किरण मूर्त रूप ले रही है |
इस दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, कार्य ईमानदारी से, गुणवत्तापूर्ण व समय से कराए जाने की उनकी प्राथमिकता है | दिल्ली और अन्य राज्यों को भी प्रदूषण मुक्त कराने की उनकी मुहिम जारी है | चाहते हैं कि, हर एक्सप्रेस वे पर बर्ड पार्क भी बनें, जिनमें ऐसे पेड हों, जिनके फल केवल पक्षियों के लिए ही हों, वहां वे उन्मुक्त रह सकें | उन्होंने कहा कि, एक्सप्रेस वे आसपास विकास की संभावनाएं काफी हैं | सांसदों के माध्यम से ऐसी योजनाओं को बनाने की बात भी उन्होंने कही | कहा कि, आगे चलकर टोल प्लाजा की कोई जरूरत नहींं होगी, क्योंकि ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे इन सबको का इस्तेमाल जितने किमी किया जाएगा, उसी हिसाब से फास्ट टैग से कट हो जाएगा |