जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ बैठक में समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के दिए निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने जिला उद्योग बंधु इन्वेस्टर्स से जुड़े बिंदुओं के संबंध में की बैठक | अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा, उद्यमियों को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाए |
उन्होंने कहा जनपद में औद्योगिक क्षेत्रों का विकास वृहद स्तर पर होना चाहिए तथा उद्यमी की समस्याओं को संबंधित अधिकारी त्वरित गति व गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें और आपस में समन्वय भी स्थापित करते रहें ।
जिलाधिकारी ने कहा कि, यूपीसीडा में जो कार्य लंबित हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाए तथा अपूर्ण कार्यों पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की ,जिसमें बाउंड्री वाल, वाटर टैंक, पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने, नालियों में गंदगी आदि पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी को गंभीरता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कारखाना सहायक निदेशक ने बताया कि कारखाना अधिनियम के तहत फैक्ट्री एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, जिन कंपनियों में 20 से अधिक वर्कर कार्य कर रहे हैं ,उनका रजिस्ट्रेशन अवश्य होना चाहिए, जिससे कि उनके साथ एक्सीडेंटल केस में लाभ दिया जा सके।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ,जिला स्तर पर जो एमओयू हुए हैं और उनकी लैंड लंबित हैं या उनकी कोई समस्या है ,तो उनकी हेल्प के लिए फैसिलिटी फॉर्म फिल अप करें, जिससे कि लैंड की जानकारी प्राप्त हो सके ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास ,जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी ,अधिशासी अभियंता अमर सिंह, अधिशासी अभियंता आदि उपस्थित रहे ।