जब चला कमल का फूल तो उड़ गई सबकी धूल साइकिल में हुआ पंचर धंस गया रथ का पहिया नल का सूखा पानी पतंग कट गई

जब चला कमल का फूल तो उड़ गई सबकी धूल साइकिल में हुआ पंचर धंस गया रथ का पहिया नल का सूखा पानी पतंग कट गई


 मवाना इसरार अंसारी। मवाना नगर में फलावदा रोड पर स्थित कृषक इंटर कॉलेज में 6 नगर पंचायत एवं एक मवाना नगरपालिका अध्यक्ष पद एवं सभासद प्रत्याशियों की मत पेटियों में बंद किस्मत शनिवार को खुल गई भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी के दौरान मतगणना संपन्न हुई। इस हार जीत में किसी के सर जीत का सेहरा बंधा तो किसी को हार का मुंह देखना पड़ा। मवाना नगर की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी अखिल कौशिक ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ नरेश चंद्रा को 2364 मतों से पराजित कर विजयश्री हासिल की। इस दौरान उन्हें डॉ नरेश चंद्रा एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित आदि लोगों ने जीत की बधाई दी। बता दें कि मवाना पालिका क्षेत्र में टोटल 37126 लोगों ने मतदान किया था जिसमें 2057 वोट रद्द हो गई कुल 35069 मतों में बीजेपी प्रत्याशी अखिल कौशिक को 9426 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी डॉ नरेश चंद्रा को 7062 मत मिले जिसमें बीजेपी प्रत्याशी अखिल कौशिक 2364 वोट से विजई घोषित हुए उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने विजय श्री पत्र देकर जीत की बधाई दी। बताते चलें कि नगर में दलगत एवं निर्दलीय 14 प्रत्याशी पालिका अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे सभी अपने अपने विजय श्री का दावा कर रहे थे शनिवार को जैसे-जैसे मतगणना होती गई वैसे ही दूध का दूध और पानी का पानी होता गया जहां बीजेपी प्रत्याशी अखिल कौशिक प्रथम स्थान पर रहे और 9426 लोगों के सहयोग से विजयश्री हासिल की वही दूसरे स्थान पर डॉ नरेश चंद्रा को 7062 मत प्राप्त हुए वहीं तीसरे स्थान पर निवर्तमान चेयरमैन मोहम्मद अय्यूब कालिया को 5852 मत मिले कांग्रेस प्रत्याशी दीन मोहम्मद को 4606 मत मिले समाजवादी प्रत्याशी अमीर आजम को 3703 वोट मिली बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इमरान अंसारी को 2182 लोगों ने मतदान किया ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रत्याशी साबिर सैफी को 2809 मत मिले वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुनीत कुमार उर्फ को की को 2021 लोगों ने वोट डाली बाकी अन्य प्रत्याशी कोई दो सो तो कोई डेढ़ सौ पर सिमट कर रह गया। इस दौरान अखिल कौशिक ने कहा कि मुझे सभी जाती धर्म का वोट मिला है।किसी भी भेदभाव के चलते विकास कार्य होंगे। वही विजयश्री हासिल करने के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच अखिल कौशिक को उनके निवास स्थान पर छोड़ा इस दौरान उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया और भारी भीड़ एकत्रित हो गई अखिल कौशिक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद किया। इस दौरान अखिल कौशिक ने कहा, यह मेरी जीत नहीं समस्त नगरवासियों की जीत है। बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए विकास होगा।