रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण , अग्रवाल मंडी के 200 परिवार चिह्नित, किए नोटिस चस्पा, दी चेतावनी

रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण , अग्रवाल मंडी के 200 परिवार चिह्नित, किए नोटिस चस्पा, दी चेतावनी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। कस्बे में रेलवे की भूमि पर बनी करीब 200 दुकान व मकानों पर रेलवे के अधिकारियों ने किया नोटिस चस्पा | आवंटित भूमि से अधिक पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश। मकान व दुकान मालिकों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की चेतावनी ।

अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे फाटक से लेकर रेलवे स्टेशन के पास तक बनी दुकानों और मकानों की संख्या करीब दो सौ है | इन सबको पहले भी रेलवे द्वारा नोटिस जारी किए गए थे। इसमें रेलवे अधिकारियों ने आवंटित भूमि से अधिक रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था तथा सांसद डा सत्यपाल सिंह व‌ व्यापार संघ अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के माध्यम से सहमति बन गई थी कि, अतिक्रमण को स्वत: ही हटा लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । 

काफी इंतजार के बाद रेलवे की ओर अतिक्रमण की जद में आए करीब 180 मकानों व दुकानों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। नोटिस में दुकानों के लिए आवंटित भूमि के अलावा रेलवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाने और अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। उधर, दुकान मालिकों का कहना है कि ,उन्होंने रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण नहीं किया हुआ है, जिससे कभी भी फिर एकबार आमने सामने की स्थिति पैदा हो सकती है और रेलवे का बुलडोजर गरज सकता है।