मातृ दिवस पर डेफोडिल स्कूल में बच्चों ने मातृशक्ति को दिए उपहार, प्रबंधन ने कराया क्विज कांटेस्ट

संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के डेफोडिल
इंटरनेशनल स्कूल एंड स्पोर्ट्स अकादमी में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी माताओं को उपहार एवम् शुभकामनाओं के प्यारे प्यारे संदेश बनाकर भेंट किए तथा उनके आशीर्वाद लिए। वहीं आयोजकों ने बच्चों व मातृशक्ति के बीच क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया |
मातृत्व दिवस के अवसर पर डेफोडिल विद्यालय के छात्र छात्राएं अपनी माँ के साथ विद्यालय पहुंचे ,जहां स्कूली छात्र व छात्राओं ने समारोह में आई अपनी माताओं को उपहार भेंट किए व मातृशक्ति पर अपने विचार भी रखे | कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुपमा गर्ग रही। महिलाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय त्यागी एवम् प्रबन्धक अमन त्यागी ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने अभिभावकों व बच्चो के बीच में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। कल्याणी, पिंकी, रीना, आशा, प्रीति , सनिका, मंजू, सुधा पाठक, रूबी, आदिश्री, चीनू, डोली आदि महिला अभिभावक उपस्थित रहीं।