अखिल विद्या समिति ने किया नव निर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों का सम्मान ।
संवादाता प्रवीण उपाध्याय
परीक्षितगढ़ की शैक्षिक सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था अखिल विद्या समिति द्वारा नगर पंचायत परीक्षितगढ़ के नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदगणों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया एवं परीक्षितगढ़ के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया ब्लॉक प्रमुख ब्रह्मसिंह गुर्जर, थाना अध्यक्ष परीक्षितगढ़ ने अखिल विद्या समिति के कार्यों की सरहाना करते हुए परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में सहयोग का वादा किया वही समिति के पदाधिकारियों ने चेयरमैन हिटलर सिंह त्यागी व सभासद बरखा जाटव, पिंकी रानी, हेमकुमार, आदेश गुर्जर, सीमा गुर्जर, रवि शर्मा, कविता चौधरी, विकल गुर्जर,हरीओम त्यागी, कमल सिंघल, पराग सोनी,लवली,कृष्ण चौधरी, सन्दीप जाटव को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।चेयरमैन हिटलर त्यागी ने कहा कि परीक्षितगढ़ रामायण और महाभारत काल का प्राचीन नगर है इसकी गौरवशाली धरोहरों को सहेजना हमारा कर्तव्य है वही नगर के विकास के लिये हर सर सम्भव प्रयास करेंगे अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि सभी आपसी भेद भाव छोड़कर एकजुट होकर विकास की अवधारणा को साकार करे इसीलिए जनता ने आपको चुना है कार्यक्रम को मा राजेंद्र प्रसाद गर्ग, नरेन्द्र शर्मा,डॉ अमित वर्मा ने भी संबोधित किया और परीक्षितगढ़ के विकास के लिए अनेक सुझाव भी दिए समारोह की अध्यक्षता फौजी सुनील त्यागी व संचालन श्री दुर्गा जागरण मण्डल के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया इस अवसर पर पूनम रुहेला, स्वाति चौधरी,काजल चौधरी, गीता उपाध्याय,कशिश अग्रवाल, राहुल त्यागी, पवन त्यागी, शैलेंद्र गुर्जर,सन्तराम सैनी, नंदकिशोर पप्पू,अनिल गुर्जर,विपिन त्यागी,जितेंद्र चौधरी, राधे आदि उपस्थित रहे।