आवारा पशुओं की टक्कर से युवा किसान की मौत, ग्रामीणों ने की पीड़ित परिवार के लिए सहायता राशि की मांग

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | तहसील क्षेत्र के जागोस गांव में देर शाम अपने खेत से घर आ रहे किसान को आवारा पशुओं ने मारी टक्कर | चिल्लाते हुए गिरे किसान के पेट पर रखा आवारा पशु ने पैर | घायल को अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में हुई मौत |
विकास शर्मा पुत्र जगपाल शर्मा उम्र 42 वर्ष को आवारा पशु गौवंशों ने टक्कर मार दी ,जिससे विकास शर्मा खेत में गिर गया व चिल्लाने लगा | आवाज सुनकर गांव के लोग खेतों की तरफ दौड़े तथा गांव के बाहर जमीन से उठाकर घायल किसान को उसके आवास पर ले गए | आनन - फानन में तुरंत ही विकास शर्मा को उपचार के लिए नगर के मेडिसिटी हॉस्पिटल में लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
युवा किसान विकास के मरने की खबर सुनकर परिवार सहित पूरे गाँव में कोहराम मच गया | विकास की पत्नी पूनम का रो रो कर बुरा हाल था तथा विकास के पिता जगपाल को भी किसी तरह लोगों ने संभाला | इस दौरान मृतक विकास की मां को रोते हुए कई बार बेहोशी आई, उनकी हालत अर्धमूर्छा की बनी रही | विकास के 2 पुत्र यश व वंश को किसी तरह परिजनों ने संभाला ,जो अस्पताल में ही मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गये थे | वहीं शोक संतप्त जगपाल शर्मा के आवास पर आने जाने वाले रिश्तेदारों ग्राम वासियों का तांता लगा हुआ है | किसान विकास शर्मा की मौत पर क्षेत्र के लोगों ने भी दुख प्रकट किया तथा जिला प्रशासन से पीड़ित किसान परिवार को सहायता राशि मुहैया कराने व आवारा पशुओं को पकडे जाने की मांग की है |