श्रावण मास कावड़ यात्रा के चलते एसडीएम अखिलेश यादव ने किया निर्माणाधीन गंग नहर पटरी का निरीक्षण दिए दिशा निर्देश।

मवाना इसरार अंसारी। आगामी श्रावण मास शिवरात्रि कावड़ यात्रा के चलते मध्य गंग नहर पटरी की टूटी हुई सड़क की रिपेयरिंग में खानापूर्ति करने पर नगर के विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एवं विभिन्न समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने कावड़ियों की आवाजाही से पहले गंग नहर पटरी को दुरुस्त कराने के लिए कमर कस ली है। जिसके चलते रविवार को उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने मध्य गंग नहर पटरी पर पहुंचकर हो रहे सड़क रिपेयरिंग के कार्यो का निरीक्षण किया और ठेकेदार से समय रहते कार्य को संपन्न कराने के निर्देश दिए है और सड़क पर हो रहे कार्यों की गुणवत्ता को परखा। बता दें कि मध्य गंग नहर की पटरी शिव भक्तों के लिए एक आसान रास्ता है इसी रास्ते से शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर पहुंचते हैं। मवाना गंग नहर पुल की एक साइड जोली नो दरें से लेकर मवाना गंग नहर पुल तक बन चुकी है। लेकिन मवाना से आगे जाने वाली नहर की पटरी की हालत खस्ता है शासन के गाइडलाइन के अनुसार उक्त गंगनहर पटरी की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव ने समय रहते हैं गंग नहर पटरी से लेकर नगर में शिव भक्तों के लिए लगने वाले कावड़ शिविरों तक व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। बता दें कि पिछले वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर के जोली से लेकर परीक्षितगढ़ तक गंग नहर पटरी की हालत देनीय थी जिस पर कांवरिया तो दूर आम आदमी का भी निकलना आसान नहीं था। उप जिलाधिकारी ने समस्त समाचार पत्रों की खबरों एवं हिंदू संगठन के लोगों द्वारा अवगत कराने के बाद संज्ञान लेते हुए उनके अथक प्रयास से जोली नो दरे से लेकर मवाना गंग नहर पुल तक गंग नहर की एक साइड की पटरी बद से बेहतर हो गई है। और आगे की पटरी के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते शिव भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। शासन के आदेश अनुसार शिव भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसी के चलते गंग नहर पटरी की आगे की लाइन की मरम्मत कराई जा रही है।