ट्रोनिका सिटी से मवीकलां तक पूरे बांध का होगा नवीनीकरण : जनरल वीके सिंह
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | केन्द्रीय राज्य मंत्री व सांसद गाजियाबाद जनरल वीके सिंह ने रविवार सुबह सुभानपुर में बांध टूटने की त्रासदी का मौके पर आकर निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को नुकसान की भरपाई के अलावा पूरे बांध का सर्वे कराकर नई कार्य योजना के अनुसार निर्माण कराने की भी आश्वासन दिया।
केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री व सांसद जनरल वीके सिंह रविवार सुबह सुभानपुर पहुंचे। उन्होंने मौके पर कार्य को देखा। दोनों जनपदों के अधिकारियों से बात की व कार्य को तत्काल निबटाने को कहा। कहा कि, मौसम का कोई भरोसा नही है, ऐसे में कार्य में तेजी के लाएं ,अधिक श्रमिकों को लगाएं।
उन्होने कहा कि ,ट्रोनिका सिटी से लेकर मवीकलां तक पूरे बांध का सर्वे कराकर नई कार्य योजना से इसका निर्माण किया जाएगा ,ताकि ऐसे हालात फिर ना बनें। इस दौरान प्रधान सुभानपुर गजेन्द्र त्यागी, ओमपाल सिंह, आदित्य त्यागी समेत बडी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे।