पैसे वापस मांगने पर अवर अभियंता ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी

पीड़ित की मदद करने पर पत्रकार के खिलाफ भी रंगदारी की तहरीर दी

पैसे वापस मांगने पर अवर अभियंता ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी

पैसे वापस मांगने पर अवर अभियंता ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी

- पीड़ित की मदद करने पर पत्रकार के खिलाफ भी रंगदारी की तहरीर दी

- पूर्व में भी कई मामलों में विवादित रह चुके हैं थानाभवन में तैनात अवर अभियंता

थानाभवन- बिजली का बिल जमा करने का दबाव बनाते समय अवर अभियंता को दिए गए ₹5000 वापस मांगने पर अवर अभियंता ने पीड़ित एवं मदद के लिए आगे आए पत्रकार के खिलाफ ₹5000 रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर देकर दबाव बनाने की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक एवं उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

थानाभवन क्षेत्र के गांव मुल्लापुर निवासी विशाल पुत्र स्वर्गीय सुंदर श्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और वह बिजली का बिल जमा नहीं कर पाए। बिजली का बिल जमा न कर पाने के कारण थानाभवन बिजली घर पर तैनात अमितोष मौर्य मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे और कहा कि ₹5000 जमा कर दो तो मैंने अपने साथी से जैसे-तैसे जुगाड़ कर ₹5000 अनुतोष मौर्य को दे दिए लेकिन जब बिजली घर पर बिल जमा करने के लिए गए तो बिल पूरा जमा करना पड़ा और ऊपर से ₹10000 की पेनल्टी भी जोड़ी गई। इस बारे मे एक्सईन शामली उदय प्रताप को भी फोन पर सूचना दी गई। उन्होंने अवर अभियंता से मिलने के लिए कहा। जिसके बाद मैं और मेरा दोस्त अवर अभियंता से मिलने के लिए पहुंचे और दिए गए ₹5000 के बारे में पूछा और कहा कि आपको दिए गए ₹5000 हमारे बिजली के बिल में जमा नही किए गए हैं, तो आप हमारे पैसे वापस लौटा दो। आरोप है कि अवर अभियंता ने उन्हें पहचानने से भी साफ इंकार कर दिया। पीड़ित ने यह बात मदद की उम्मीद से स्थानीय पत्रकार अवनीश शर्मा को बताई तो उन्होंने अवर अभियंता से प्रकरण के बारे में पूछताछ करते हुए पीड़ित की समस्या का समाधान करने की बात कही। इसी बात से खफा होकर अवर अभियंता ने कार्रवाई के डर से थाने में उल्टा पत्रकार के खिलाफ ₹5000 की रंगदारी की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की। हालांकि पुलिस अधीक्षक को सूचना के बाद मामले में फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। जिसकी जांच पड़ताल चल रही है। अब पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने एवं मदद करने के लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार को भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता द्वारा पत्रकार के खिलाफ उल्टा षड्यंत्र रच कर मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश का मामला इंटरनेट मीडिया में भी सुर्खिया बना हुआ है। इससे आम जनमानस एवं पत्रकार जगत में भी आक्रोश है। वही विद्युत विभाग के जीएमटी एवं मीटर लगाने वाले एक व्यक्ति की ऑडियो भी इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों में आपसी बातचीत हो रही है कि किस तरह से भोले भाले उपभोक्ताओं को मीटर खराब बताकर उनसे जबरन उगाही हो रही है। ज्ञात हो कि कई वर्षों से थानाभवन बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता अमितोष मौर्य पर कई आरोप लग चुके हैं। जबकि एक अनुसूचित जाति की महिला के द्वारा भी दुष्कर्म एवं यौन उत्पीड़न करने का मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ था। जिसमें बमुश्किल ही उनकी जान बच पाई थी। जबकि महंगे होटलों में भी महिला को ले जाकर उन पर लाखों रुपए खर्च करने की बात भी प्रकाश में आई थी। कई बार विवादित होने के बावजूद भी विद्युत विभाग के अवर अभियंता पर कोई कार्यवाही ना होना विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। इस मामले में पत्रकारों का कहना है कि उच्च अधिकारियों से मिलकर जांच करा कर ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।