आदमपुर में साधसंगत व भंडारा, रालोद के दलित नेता सत्यपाल दांगी रहे मुख्य अतिथि
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | गांव आदमपुर में सत्संग समारोह एवं भंडारे में पहुंचे दूरदराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु । महात्मा चोहल नाथ एवं महात्मा शांतिनाथ के सानिध्य में सत्संग में शिक्षा, सेवा और सहयोग के प्रति समर्पित भाव से जीवन सफल बनाने का किया गया आह्वान।
समारोह में साधू संगत और श्रद्धालुओं की साद की मौजूदगी में संतों की अमरवाणी को जीवन सफल बनाने का अचूक मंत्र बताया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में रालोद व दलित समाज के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह दांगी का समारोह में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
अपने सम्मान से अभिभूत रालोद नेता सत्यपाल दांगी ने कहा कि, दलित समाज भाजपा के झूठे वादों से स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है, मोदी राज में वोट की खातिर हम दलितों को छला जाता रहा, जबकि रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी ने हाथरस में आवाज बुलंद की, तो भाजपा की लाठियां खानी पड़ी।कहा कि, दलितों के हित के लिए रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी वादा नहींं हकीकत में करके दिखाने की ताकत रखते हैं ।
इस दौरान महात्मा चौहल नाथ महात्मा शांतिनाथ कमेटी के सदस्य रामकुमार ऋषिपाल राजपाल सुल्तान धर्मेंद्र सतीश कुमार इंस्पेक्टर सलेक चंद विपिन आदि ने संतों व साधसंगत की सेवा और भंडारे में प्रसाद वितरण में सहयोग किया।