भाकियू संघर्ष की रझैटी गांव मे  किसान पंचायत का आयोजन अन्य संगठन के लोगों ने ली सदस्यता संगठन का हुआ विस्तार।

भाकियू संघर्ष की रझैटी गांव मे  किसान पंचायत का आयोजन अन्य संगठन के लोगों ने ली सदस्यता संगठन का हुआ विस्तार।


गढ़मुक्तेश्वर हापुड़
भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) की किसान पंचायत संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष इरकान चौधरी के  आवास पर सम्पन्न की गई। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की किसान पंचायत की अध्यक्षता बुजुर्ग किसान नेट नवाब खान ने की किसान पंचायत का संचालन संगठन के पदाधिकारी मारूफ खान ने किया किसान पंचायत में किसानों की विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया । भाकियू संघर्ष  का विस्तार करते हुए गाव व आसपास के लोगो ने भाकियू संघर्ष की सदस्य्ता ग्रहण की। जिसमे नेता चरण सिंह को तहसील उपाध्यक्ष ,नागेन्द्र को ब्लॉक उपाध्यक्ष ,अनिल कुमार को ब्लॉक सचिव ,गोपी को तहसील सचिव और रौनक अली को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी सम्मानित किसान साथियो को संगठन की टोपी व पटका पहना कर संगठन मे शामिल किया। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता इरकान चौधरी ने कहा संगठन में सर्व समाज के लोगों को जोड़ा जा रहा है जिससे संगठन के माध्यम से सर्व समाज के लोगों की समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने रखकर उनका निस्तारण किया जा सके और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संगठन के पदाधिकारी हल कर रहे हैं जिससे संगठन में भारी तादाद में किसानों का काफिला जुड़ता जा रहा है