कोतवाली पुलिस ने मुठभेड में चार बदमाश पकडे ,डूंडाहैडा चेकपोस्ट के पास हुई मुठभेड

कोतवाली पुलिस ने मुठभेड में चार बदमाश पकडे ,डूंडाहैडा चेकपोस्ट के पास हुई मुठभेड

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के चार युवकों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से अवैध तमंचा, चाकू और एक कार बरामद की।

रविवार की रात डूंडाहैडा पुलिस, चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी , तभी लोनी की ओर से तेज गति की कार वहां पहुंची। पुलिस कर्मियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया ,लेकिन उसने कार नहीं रोकी। पुलिसकर्मियों ने कार की घेराबंदी की तो ,उसमें सवार चारों युवक फरार होने के लिए पुलिस पर फायर करते हुए खेतों की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर करते हुए उन्हें दबोच लिया तथा उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया। 

कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि, पकड़े गए युवकों में मोहित और सचिन दादरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले हैं ,जबकि विशाल और अमित बुलंदशहर के गुलावठी के रहने वाले हैं। तलाशी में मोहित के पास से देसी तमंचा, एक जिंदा और खोखा कारतूस मिले।सचिन और विशाल के पास से अवैध चाकू मिले। बताया कि, दादरी और गुलावठी थाने में इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। सोमवार को चारों का पुलिस पर जानलेवा हमले करने आदि की धाराओं में चालान किया गया तथा न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।