पिता की हत्या में शामिल बेटे ने विरोधियों को कराया था नामजद, पुलिस जांच में हुआ खुलासा, पौत्र गिरफ्तार

संवाददाता डॉ अरुण राठी
बडौत।थाना रमाला पुलिस ने थाने के धारा 302 के एक मामले में वादी और उसका बेटा ही निकले हत्याभियुक्त।पुलिस ने एक हत्यारोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ,जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध पिस्टल मय 1 जिंदा कारतूस भी किया बरामद।
बताया गया कि,जमीन का बैनामा कर दिल्ली जाकर बसने की इच्छा में बाधक बने पिता की हत्या कर अपने विरोधियों को नामजद कर बेफिक्र हुआ वादी , उसका बेटा तथा एक अन्य का नाम सामने आया । हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याभियुक्त पौत्र को किया गिरफ्तार। साथ ही हत्या में प्रयुक्त अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया।
बता दें कि, 8 अक्तूबर को किरठल के जाहिद पुत्र मुमताज ने अपने पिता की हत्या में गांव के ही इकबाल, मुबारिक, रविंद्र व बसीरू को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। दूसरी ओर रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पडताल कर खुलासे में जुटी पुलिस को वादी पर ही संदेह गहराता नजर आया तथा पूछताछ के दौरान वादी के बेटे ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कराते हुए अपने पिता जाहिद व जमीन के खरीदार बने तनवीर का नाम उजागर किया।