लोडर बोलेरो की भीषण टक्कर में दो एलआईसी अभिकर्ताओं की मौत चार अन्य गंभीर रूप से घायल
नसीराबाद रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार लोडर ने सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
लोडर की टक्कर से बोलेरो गहरे खंद में जा गिरी दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार हटका उमरान गांव निवासी संजीव शुक्ला, विकास चंद्र, शिवकुमार तिवारी, सनी शुक्ला, संदीप तिवारी, व सुधीर तिवारी सभी लोग एक बोलोरो पर सवार होकर एलआई सी सेमिनार में भाग लेने फैजाबाद अयोध्या जा रहे थे जैसे ही उनकी बोलोरो गाड़ीनसीराबाद थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने बोलोरो गाड़ी में टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की
बोलोरो लगभग 20 फीट गड्ढे में जा गिरी और चारों चक्का ऊपर को हो गए चारों तरफ चीख पुकार मच गई घटना सुबह 7 बजे के आसपास की है हादसा देख ग्रामीण घटना स्थल की ओर भागे और पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों मे किसी को पानी से तो किसी को फंसे बोलोरो से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अभिकर्ता संजीव शुक्ला व विकास चंद्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।अन्य सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए
चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया है जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है सभी एलआईसी अभिकर्ता ऊंचाहार के अलग अलग गांव के रहने वाले थे। सेमीनार में भाग लेने सभी बोलोरो से साथ जा रहे थे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की खबर परिजनों के साथ ही जैसे एलआईसी कर्मचारी एवं साथी अभिकर्ताओं को मिली चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है।